Chinese Missile Power : चीन की कौन सी मिसाइलों से ताइवान को सीधा खतरा, DF-17 से अमेरिका भी परेशान

नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चीन आग-बबूला है। इस कारण चीन ने ताइवान के चारों तरफ बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। गुरुवार को ही चीन की कई मिसाइलों ने ताइवान के ऊपर से उड़ान भरते हुए समुद्र में अपने लक्ष्य को हिट किया। चीन के इस मिसाइल लॉन्च का लक्ष्य ताइवान सहित अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया को धमकाना था।

चीन की मिसाइलें कितनी खतरनाक

चीन की मिसाइलें कितनी खतरनाक

ताइवान से जंग को उतारू चीन इन दिनों अपनी सैन्य ताकत की नुमाइश कर रहा है। गुरुवार को ही चीन ने ताइवान की सीमा में कई मिसाइलें दागी थीं। इनमें से 5 बैलिस्टिक मिसाइलें तो जापानी जल क्षेत्र में जाकर गिरी थीं। ऐसे में जानिए कि मिसाइल शक्ति के मामले में चीन कितना ताकतवर है।

 

  • DF-41 मिसाइल

    DF-41 मिसाइल

    डीएफ-41 की रेंज 12000 से 15000 किलोमीटर तक है। डोंगफेंग-41 सॉलिड फ्यूल से चलने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है।

     

  • DF-31 मिसाइल

    DF-31 मिसाइल

    डीएफ-31 मिसाइल की रेंज 7000 से 8000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल परमाणु हमला करने में भी सक्षम है।

  • DF-17 मिसाइल

    DF-17 मिसाइल

    डीएफ-17 की ऑपरेशनल रेंज 1800 से 2500 किलोमीटर तक बताई जाती है। हाइपरसोनिक स्पीड से चलने वाली यह मिसाइल काफी खतरनाक मानी जाती है।

  • DF-17 से अमेरिका को भी खतरा

    DF-17 से अमेरिका को भी खतरा

    चीन के डीएफ -17 मिसाइल से अमेरिका भी खतरा जता चुका है। अमेरिका के एक शीर्ष जनरल भी स्वीकार चुके हैं कि चीन की DF-17 को रोकने के लिए उसके पास कोई कारगर एयर डिफेंस सिस्टम नहीं है।

     

  • DF-26 मिसाइल

    DF-26 मिसाइल

    डीएफ-26 मिसाइल की रेंज 5000 किलोमीटर की है। DF-26 परमाणु और परंपरागत दोनों ही तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है।

     

  • DF-15 मिसाइल

    DF-15 मिसाइल

    चीन की डीएफ-15 शॉर्ट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है। इसके अलग-अलग वेरिएंट्स की रेंज 600 किलोमीटर से लेकर 900 किलोमीटर के बीच है।