चीन के वैज्ञानिकों को एक प्राणी का जीवाश्म मिला है. 120 मिलियन साल यानि 12 करोड़ साल पहले ये प्राणी धरती पर रहता था. ये जीवाश्म न तो किसी डायनासोर का है और न ही किसी पक्षी का, इस प्राणी का सिर डायनासोर की तरह है और शरीर किसी पक्षी की तरह. उत्तरी चीन में खुदाई के दौरान पैलियोनटोलॉजिस्ट्स (Paleontologists) को इस अजीबो-गरीब प्राणी का जीवाश्म मिला.
चीन में मिला अजीबो-गरीब प्राणी का जीवाश्म
Daily Mail
Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, पैलियोनटोलॉजिस्ट्स ने इस प्राणी को Cratonavis zhui नाम दिया है. उत्तरी चीन में इस प्राणी का जीवाश्म मिला है. इस क्षेत्र में पर वाले डायनासोर और प्राचीन काल के पक्षियों के भी जीवाश्म मिले थे.
ये खोज बहुत ज़्यादा एहमियत रखती है. पक्षियों के इवॉल्यूशन को समझने में इस खोज से नए इनसाइट्स मिलेंगे. वैज्ञानिक ये पता लगा सकेंगे कि मॉडर्न पक्षियों का इवॉल्यूशन कैसे हुआ?
डायनासोर T.Rex से मिलता-जुलता है जीव का सिर
पैलियोनटोलॉजिस्ट Zhou Zhonghe के नेतृत्व में चाइनीज़ अकेडमी ऑफ साइंसेज़ के वैज्ञानिकों की टीम ने ये खोज की. वैज्ञानिकों की टीम ने जीवाश्म के सिर का CT Scan किया. रिज़ल्ट्स चौंकाने वाले थे. जीवाश्म का सिर डायनासोर T.Rex से काफ़ी मिलता-जुलता था.
ये जीवाश्म 120 मिलियन साल पहले Cretaceous Period में बने सेडिमेंट्री रॉक्स के बीच पाया गया.
आज के पक्षियों की तरह ऊपरी चोंच हिला सकता था Cratonavis zhui?
वैज्ञानिकों का दावा है कि Cratonavis zhui आज के परिंदों की तरह ही अपनी ऊपर की चोंच को हिला सकता था. मॉडर्न पक्षियों की खोपड़ी में मोबाइल जॉइंट्स और बेंडिंग ज़ोन्स होते हैं. Cratonavis zhui अलग था. कमप्युटेड टोमोग्राफ़ी के बाद पता चला कि Cratonavis के दांत थे.
वैज्ञानिकों ने जीवाश्म की खोपड़ी को भी दोबारा बनाया और इस जीव के एवोल्यूशन को समझने की कोशिश की. उनका दावा है कि Cratonavis zhui का Scapula और First Metatarsal की लंबाई ज़्यादा थी. Cratonavis zhui उड़ने में उतना सक्षम नहीं था. ये खोज Nature Ecology & Evolution नामक जर्नल में छपी है.
डायनासोर T.Rex के बारे में कुछ तथ्य
The Fact Site
डायनासोर T.Rex यानि Tyrannosaurus rex एक मांसाहारी डायनासोर था. ये 68-66 मिलियन साल पहले उत्तरी अमेरिका क्षेत्र में पाया जाता था. आज तक लगभग 50 T.Rex के जीवाश्म पाए गए हैं. इस डायनासोर के 50-60 दांत थे और ये एक ही वार में 100 Kg तक मांस खा सकता था!