चिनूक हेलीकॉप्टर ने आज गुरुवार को केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। मौसम ने साथ दिया, जिस वजह से भवन निर्माण सामग्री पहुंचाने का काम शुरू हो पाया। बीते वर्ष सितंबर-अक्तूबर में चिनूक हेलीकॉप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ 36 टन निर्माण सामग्री पहुंचाई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण में सहयोग के लिए भारतीय सेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर पहुंचा था। मंगलवार को केदारघाटी में मौसम खराब होने के कारण चिनूक केदारनाथ नहीं जा सका था, लेकिन आज गुरुवार को चिनूक हेलीकॉप्टर से निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जा रही है।
इससे पहले मंगलवार सुबह भारतीय सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर गौचर हवाई पट्टी पर पहुंचा था। यहां पर चमोली जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की। इसके बाद चिनूक को रेकी के लिए केदारनाथ जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण नहीं जा सका।
मौसम ठीक होने पर गुरुवार सुबह चिनूक केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के तहत भवनों के निर्माण के लिए लोहा व अन्य सामग्री पहुंचाई जा रही है।
बता दें कि बीते वर्ष सितंबर-अक्तूबर में चिनूक हेलीकॉप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ 36 टन निर्माण सामग्री पहुंचाई थी। केदारनाथ पुनर्निर्माण में सहयोग के लिए वर्ष 2015 में पहली बार भारतीय सेना का एमआई-26 हेलिकॉप्टर गौचर पहुंचा था। तब, सेना के इस मालवाहक हेलिकॉप्टर ने पोकलैंड, डंपर, जेसीबी सहित अन्य कई मशीनें, उपकरण व सामग्री पहुंचाई थी।