चिंतामन गणेश मंदिर को मिलेगा भव्य स्वरूप, महाकाल धाम और सलकनपुर की तर्ज पर होगा कायाकल्प

सीहोर जिले में 6 जुलाई को नगर पालिका के 34 वार्डों में चुनाव होना है। गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। सीएम रोड शो में शामिल हुए और भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

विधायक सुदेश राय ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर के जरिए सीहोर पहुंचे जहां भाजपा विधायक सुदेश राय और भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री की अगवानी की गई। सुकेश राय ने सीएम को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

सीहोर विधायक ने किया सीएम का स्वागत।

रोड शो के जरिए किया प्रचार
मुख्यमंत्री ने रोड शो के जरिए बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। सीवन स्काई चौराहा चाणक्यपुरी से रोड शो प्रारंभ हुआ, जो कि चाणक्यपुरी से होता हुआ निर्धारित मार्गो से होते हुए अटल चौराहा लिसा टॉकीज पहुंचा। यहां सीएम ने एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपका मुख्यमंत्री,आपके बीच, आप लोगों से अपील करने आया है कि आने वाली 6 तारीख को कहीं चूक ना हो जाए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय बना कर उन्हें नगर सरकार बनाने के लिए चुनकर भेजें। इस बार नगर पालिका में अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट ना होकर इनडायरेक्ट है। आप पार्षद चुनकर भेजें और नगर सरकार बनाएं ओर विकास की चिंता ना करें, सीहोर के विकास की जिम्मेदारी आप हमें सौंप  दें। 

वहीं सीएम ने कांग्रेस के सीहोर में नर्मदा जल को मुद्दा बनाने पर कहा कि काली सिंध, पार्वती लिंक योजना का कार्य शुरू हो चुका है, इस योजना के माध्यम से सीहोर को भी नर्मदा का जल मिलेगा। 

सीएम ने चिंतामन गणेश मंदिर के कायाकल्प का वादा किया।

चिंतामन गणेश मंदिर का बदलेगी स्वरूप
मुख्यमंत्री चौहान ने आज कहा कि सीहोर जिसे पूरे प्रदेश ही नहीं देश में भगवान चिंतामन गणेश मंदिर के नाम से भी जाना पहचाना जाता है। जिस प्रकार उज्जैन में महाकाल मंदिर, सलकनपुर में बिजासन माता देवी मंदिर का भव्य स्वरूप आप देखते हैं। उसी तरह सीहोर के चिंतामन गणेश मन्दिर को भी भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा भगवान चिंतामन गणेश सबकी चिंता हरते हैं, सब के संकटों को दूर करते हैं, यह चिंतामन गणेश आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सीहोर के विधायक सुदेश राय से चर्चा कर इस मंदिर के लिए एक ट्रस्ट गठन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा उसके बाद भगवान चिंतामन गणेश मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उसकी कार्य योजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान चिंतामन गणेश हम सब का कल्याण करते हैं, हम सबकी चिंता हरते हैं, हम सब के दुख और दर्द को दूर करते हैं, लेकिन सीहोर नगर का कल्याण, सीहोर नगर का कायाकल्प तब होगा, जब आप 6 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद चुन कर सीहोर नगर पालिका में भेजकर सीहोर में कमल की नगर सरकार बनाएंगे।