चार सेक्टर मेें बंटा चिंतपूर्णी चैत्र नवरात्र मेला, दो से 10 अप्रैल तक आयोजन

 विश्व विख्यात शक्ति पीठ माता चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेला को लेकर एडीसी ऊना डा. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मेला मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चर्चा की गई, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी व मंदिर न्यास के अधिकारियों व पुजारी बरीदार सभा के सदस्यों के साथ साथ स्थानीय पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।

एडीसी ऊना डा. अमित कुमार शर्मा ने बताता की चैत्र नवरात्र मेला को चार सेक्टरों में बांटा गया है। एसडीएम अंब मेला अधिकारी होंगे, डीएसपी अंब पुलिस मेला अधिकारी रहेंगे। मेला के दौरान सराय व धर्मशाला वाले लंगर लगा सकते हैं। सड़क किनारे लंगर लगाने की कोई अनुमति नहीं होगी। मेला के दौरान भिक्षा मांगने वाले पर भी उचित करवाई की जाएगी, ताकि यहा आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।