Skip to content

चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशीप में रचा इतिहास

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशीप 2022 में भारतीय स्टार शटलर जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराजरंकीरेड्डी ने कमाल का प्रर्दशन किया, लेकिन सेमिफानल में उन्हें हराकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है. सेमिफानल में मलेशियन जोड़ी आरोन चिया और सोह वुई यिक ने 20-22, 21-18, 21-16 से हराया है.

हार के बावजूद भारतीय स्टार शटलर जोड़ी ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशीप का इतिहास रचा दिया है. चिराग शेट्टी और सात्विक साईराजरंकीरेड्डी ने इस चैम्पियनशीप के मेन्स डबल्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पुरूष जोड़ी बन गए है.

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशीप के इतिहास में भारत को यह 13वां मेडल मिला है. पहला मेडल प्रकाश पादुकोण ने 1983 में दिलाया था. भारत में वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशीप में अब तक एक ही गोल्ड जीता है. यह स्वर्ण भी पीवी सिंधु ने 2019 में दिलाया था.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.