चिरंजीवी- गरिकापति के फैंस के बीच छिड़ा विवाद, Godfather अभिनेता के छोटे भाई ने किया आग में घी डालने का काम
हैदराबाद में हाल ही में हुए ‘अलाई बलाई’ कार्यक्रम (Alai Balai’ event) के बाद से सोशल मीडिया पर गरिकापति नरसिम्हा राव (Garikapati Narasimha Rao) (तेलुगू साहित्यिक कलाकार) और मेगास्टार चिरंजीवी के प्रशंसकों (Megastar Chiranjeevi fans) को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इस इवेंट के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए गरिकापति ने कथित तौर पर मेगास्टार चिरंजीवी को वहां की सभाओं के साथ सेल्फी को बंद करने के लिए कहा था. क्योंकि बार-बार सेल्फी फोटो लेने से उनके भाषण में डिस्टरबेंस हो रहा था. तब उन्होंने कहा था कि अगर चिरंजीवी ने अपना फोटो सेशन को तुरंत बंद नहीं किया तो वह कार्यक्रम छोड़ देंगे और बाद में चिरंजीवी ने गरिकापति को नमस्कार करके इसे रोक दिया था.
हालांकि, ‘गॉडफादर’ (Godfather) फिल्म के अभिनेता से गरिकापति द्वारा किए गए अनुरोध से मेगास्टार के प्रशंसकों और फॉलोअर्स खुश नहीं. इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तेलुगू साहित्यिक कलाकार के वी़डियो पर तमाम तरह के मीम्स और कमेंट्स किए और गरिकापति को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
गरिकापति कहते हैं, उन्होंने केवल चिरंजीवी से अनुरोध किया क्योंकि वह फोटो सेशन के कारण भीड़ द्वारा बनाए गए निरंतर अशांति से परेशान थे. बाद में चिरंजीवी के छोटे भाई नागा बाबू (Naga Babu) के व्यंग्यपूर्ण ट्वीट में कहा गया, ‘चिरंजीवी की लोकप्रियता देखकर किसी को भी जलन होगी.’ ऐसे में उन्होंने इस मामले पर ट्विट कर आग में घी डालने का काम किया है. हालांकि, बाद में नागा बाबू ने एक ट्वीट कर अपने फैंस से गरिकापति को ट्रोल करना बंद करने को कहा क्योंकि यह जानबूझकर नहीं किया गया था.
हालांकि, ये पहले से ही ब्राह्मणों के बीच एक जाति का मुद्दा (Caste Issue) बन गया है. ऐसे में कुछ गरिकापति और कापू के समर्थन में आ रहे हैं तो कई गरिकापति को चिरंजीवी से उनके फैंस के साथ सेल्फी को रेकने की बात कहने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.