चिरंजीवी की GodFather को मिली बड़ी सक्सेज, सलमान खान को बताया फिल्म की ताकत और लिखी ये बात..
दक्षिण के सुपरस्टार चिरंजीवी ने सलमान खान को उनकी हालिया रिलीज गॉडफादर का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया है, जिसमें बॉलीवुड स्टार एक बिग कैमियो रोल में हैं. राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म, जो 5 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी और ये साल 2019 की मलयालम फिल्म ‘लूसिफ़ेर’ की तेलुगू रीमेक है. इसने अपने पहले दिन दुनिया भर में 38 करोड़ रुपए का कारोबार किया है और ये सिर्फ 4 दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
‘GodFather’ में मसूद भाई के रोल में हैं दबंग खान
‘गॉडफादर’ (GodFather) में सलमान ने मसूद भाई की भूमिका निभाई है, जो एक भाड़े के व्यक्ति और चिरंजीवी के राजनीतिक नेता ब्रह्मा/अब्राम कुरैशी के विश्वासपात्र के रूप में दिखते हैं. फिल्म की बिग सक्सेज पर चिरंजीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. तेलुगू मेगास्टार ने फिल्म में सलमान के बेहतर परफोर्में को फिल्मी की सफलता के पीछे एक ताकत बताया और दबंग खान के प्रति आभार व्यक्त किया.
‘गॉडफादर’ की ताकत हैं सलमान खान- चिरू
दिग्गज अभिनेता ने वीडियो में कहा, ‘धन्यवाद, मेरे प्यारे सल्लू भाई और आपको भी बधाई क्योंकि गॉडफादर की शानदार सफलता के पीछे मसूद भाई एक ताकत हैं. धन्यवाद और मैं आपको बहुत प्यार करता हूं. वंदे मातरम.’ आपको बता दें कि इससे पहले बजरंगी भाईजान स्टार ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर चिरंजीवी को बधाई दी थी. तब उन्होंने कहा था, ‘मेरे प्यारे चिरू गरु, मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैंने सुना है कि ‘गॉडफादर’ अच्छा परफोर्म कर रही है. बधाई और भगवान आपका भला करे.’
सलमान ने भी चिरू के लिए शेयर किया था पोस्ट
उन्होंने एक वीडियो में कहा था, ‘आप जानते हैं क्यों, चिरु गरु? क्योंकी इस देश और इस देश की जनता में है बड़ा दम, वंदे मातरम (क्योंकि यह देश और इसके लोग बहुत शक्तिशाली हैं).’ लदगमोहन राजा द्वारा निर्देशित, ‘गॉडफादर’ में नयनतारा (Nayanthara) और सत्यदेव कंचरण (Satyadev Kancharana) भी हैं. यह फिल्म कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक मोहन राजा (Mohan Raja) के गॉडफादर ने शनिवार (8 अक्टूबर) को शानदार प्रदर्शन किया और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को थिएटर्स की ओर खींचा. अब कहा जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड में फिल्म दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. जल्द ही इसके आधिकारिक आंकड़े रिवील किए जाएंगे.