चित्रकूट: एक मंदिर ऐसा भी…यहां होती है ‘खटखटा चोर’ की पूजा, जानें वजह- See Photos

चित्रकूट: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन किसी चोर की पूजा करना तो दूर उसके बारे में सोचना तक अजीब लगता है. लेकिन देश में एक धार्मिक स्थल ऐसा भी है, जहां एक चोर की पूजा करने के लिए लोगों को लंबी कतारें लगानी पड़ती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं चित्रकूट के गुप्त गोदावरी स्थित रामायणकालीन खटखटा चोर मंदिर की. खटखटा चोर की पूजा से न सिर्फ सारी समस्याओं से मुक्ति मिलती है बल्कि मान्यता है कि यहां दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के घर में चोरी भी नहीं होती है. (रिपोर्ट और तस्वीरें धीरेंद्र शुक्ला की)