सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है,। स्थानीय युवा नशे का सेवन करने के साथ-साथ इसका व्यापार भी कर रहे हैं। जिला पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भी भेज रही है। इसी कड़ी में थाना सुजानपुर के अंतर्गत सोमवार मध्य रात्रि दो युवाओं से चिट्टा बरामद किया गया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीला पदार्थ कब्जे में लेकर इस कार्य में सलिप्त दोनों युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा के हवाले से जानकारी देते हुए बताया सुजानपुर पुलिस ने सोमवार मध्य रात्रि को सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग नजदीक दोसड़का के पास नाकाबंदी की हुई थी, इसी दौरान नदौन की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आई जिसमें दो युवक सवार थे पुलिस का नाका देख गाड़ी को पीछे ही उन्होंने रोक दिया और हड़बड़ाहट में गाड़ी को मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे।
इसी दौरान नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी चालक एवं अन्य युवक को पकड़ लिया, गाड़ी की छानबीन के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से 2.26 ग्राम नशीला पदार्थ चि_ा बरामद किया है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया दोनों युवाओ को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है दोनों युवक सुजानपुर के साथ लगती पंचायत जोल पलाही,बगेड़ा के रहने बाले है।