CHITTA: चिट्टे सहित धरे तीन युवक, रामपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पाई कामयाबी

रामपुर बुशहर। रामपुर पुलिस ने कल शाम और आज देर रात तीन युवकों से 7.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ रामपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया हैं। बताया जा रहा है कि रामपुर पुलिस थाना का एक दल जब पाठ बांग्ला आईपीएच कॉलोनी क्षेत्र की गश्त पर था।

इस दौरान एक युवक से 1.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। एक अन्य मामले में जब रामपुर पुलिस ने कोर्ट कांप्लेक्स दो युवकों की तलाशी ली और उनसे 6.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया। दोनों युवक रामपुर के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रामपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।