Chris Gayle LLC: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आया गेल स्ट्रॉम, मार-मार कर गेंदबाजों की निकाली हवा

Chris Gayle Legends League Cricket 2022: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी जमकर बोल रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट के 11वें मैच में भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ 68 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम गुजरात जायंट्स के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

Chris Gayle

जोधपुर: गुजरात जायंट्स टीम के लिए खेल रहे यूनिवर्स बास नाम से मशहूर दिग्गज कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 20 साल बाद जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हो रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच में जमकर अपने बल्ले का जादू दिखाया। भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ गुजरात जायंट्स टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए गेल ने पहले तो लेंडल सिमंस (22) के साथ पहले विकेट के लिए 28 गेंदों पर 40 रनों क साझेदारी की।

इसके बाद हालांकि गुजरात की टीम ने पार्थिव पटेल (1) और केविन ओब्रायन (4) के विकेट सस्ते में गंवा दिए लेकिन गेल विकेट पर जमे रहे। गेल ने बाद में यशपाल सिंह (58 रन, 37 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) के साथ 70 रनों की बेशकीमती साझेदारी कर गुजरात को मजबूती प्रदान की। गेल के बल्ले से 68 रनों की पारी निकली। उन्होंने 40 गेंदों का सामना कर 9 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाकर दर्शकों को रेगिस्तान में सुकून की फुहार दे चुके थे।

गेल के आउट होने के बाद पारी को मजबूती देने की कमान यशपाल सिंह ने ली। यशपाल ने कटक में हुए पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। यशपाल ने अपनी आज की पारी वहीं से शुरू की, जहां कटक में समाप्त की थी।

थिसारा परेरा (19) के साथ खेलते हुए यशपाल ने पांचवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी। परेरा ने 11 गेंदों का सामना कर एक चौके और इतने ही छक्के लगाए। परेरा के आउट होने के बाद दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन यशपाल ने शानदार अर्धशतक पूरा किया। यशपाल का विकेट पारी की अंतिम गेंद पर गिरा। वह रन आउट हुए। जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 186 रन बनाए हैं। किंग्स के लिए यूसुफ पठान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए लेकिन उन्होंने 2 ओवर में 34 रन खर्च कर दिए।