परवाणू के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में रविवार को क्रिसमिस डे एवं तुलसी दिवस मनाया गया

नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग में तीन दोस्‍त हाइवे पर स्‍कूटी से आए। तीनों शाम के समय सड़क किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान जंगल से अचानक बाघ आया और उनमें से एक को खींचकर अपने साथ लेता गया। अगले दिन सुबह उसकी क्षत विक्षत लाश मिली। युवक के दोनों साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

tiger-attack

नैनीताल: रामनगर के कार्बेट पार्क वन एरिया में सुबह और शाम आम लोगों की आवाजाही पर रोक है। गत शनिवार को इस चेतावनी को नजरअंदाज करना तीन स्‍थानीय युवकों के लिए भारी पड़ गया। इस इलाके से होकर गुजरने वाले हाइवे पर तीनों बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान अचानक आया बाघ एक शख्‍स को घसीटकर जंगल में लेकर चला गया। उसके दो साथी किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग खड़े हुए। व‍न कर्मियों ने युवक के कपड़े और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

जिस युवक को बाघ उठाकर जंगल में ले गया, उसकी पहचान अब्‍दुल रशीद के रूप में हुई है। रविवार सुबह जंगल में उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। वनकर्मियों की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए कैमरा और पिजड़ा वगैरह लगा दिया है। उत्‍तराखंड वन विभाग के चीफ वाइल्‍डलाइफ वार्डन समीर सिन्‍हा का कहना है कि स्‍पष्‍ट निर्देश हैं कि प्रतिबंधित वन इलाके में सूर्योदय से पहले और सूर्यास्‍त के बाद आवाजाही पूरी तरह से मना है। लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

इस साल बाघ के हमले में गईं 13 जान
आंकड़ों की मानें तो इस साल 2022 में बाघ के हमलों में कुल 13 मौतें हो चुकी हैं। यह वर्ष 2000 के बाद सबसे ज्‍यादा है। बीते 17 दिसंबर को भी बाघ ने एक पूर्व सैनिक पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। कार्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रीााग के बीच से गुजर रहे हाइव पर पिछले कई दिनों से बाघ के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं।