Chup Box Office Collection Day 1: आर बाल्कि (R Balki ) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ (Chup: Revenge Of The Artist) 23 सितंबर को रिलीज हो गई है. सनी देओल (Sunny Deol), दुलकर सलमान (Dulquer Salman), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) स्टारर फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. फिल्म की अच्छी ओपनिंग हुई है, इसका श्रेय नेशनल सिनेमा दिवस को जाता है. सिनेप्रेमियों के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद ‘चुप’ दूसरे स्थान पर रही.
नेशनल सिनेमा दिवस पर फिल्म के टिकट 75 रुपए रखे गए थे, इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखने को मिला. सनी देओल ने लंबे समय बाद फिल्म ‘चुप’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर 2.60 से 3.20 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल हुई है.
‘चुप’ को मिला सस्ते टिकट का फायदा बता दें कि रिलीज होने से पहले ही ‘चुप’ की एडवांस बुकिंग ने फिल्ममेकर्स के चेहरे पर खुशी ला दी थी. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक 1 लाख 25 हजार टिकट बुकिंग तो 22 सितंबर को ही हो गई थी. फिल्म रिलीज के दिन 4 लाख टिकटों की बिक्री हो गई थी. फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से अच्छी रिव्यूज भी मिले. अगर टिकट के दामों में कमी नहीं होती तो शायद ये फिल्म करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती.
‘चुप’ में है अमिताभ बच्चन की धुन आर बाल्कि के डायरेक्शन में बनी ‘चुप’ में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बनाई धुन का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म की रिलीज से पहले बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि ‘इसी बीच..एक मधुर धुन..मेरे द्वारा कंपोज की गई. उम्मीद है कि कल शाम तक आपके पास इस धुन के बनने की एक छोटी सी कहानी होगी..आर बाल्कि की फिल्म ‘चुप’ अभी कंपलीट हुई है और इसे फिल्म का छोटा सा द एंड बना दिया गया है.
आपको बता दें कि ‘चुप’ में अमिताभ बच्चन ने फिल्म के क्रेडिट स्कोर पर पियानों पर अपनी बनाई हुई धुन दी है. इस फिल्म की कहानी खुद आर बाल्कि ने लिखा है, जबकि संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है. फिल्म का निर्माण होप प्रोडक्शंस और राकेश झुनशुनवाला, प्रणब कपाड़िया ने किया है.