हिमाचलियों को मालामाल बनाएगी दालचीनी, कृषि मंत्री ने किया योजना का श्रीगणेश

हिमाचलियों को मालामाल बनाएगी दालचीनी, कृषि मंत्री ने ऊना से किया किसानों के लिए वरदान योजना का श्रीगणेश हिमाचल प्रदेश के किसान दालचीनी की पैदावार कर अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकते है। सीएसआईआर के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध के बाद कृषि विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। प्रदेश के पांच जिलों में की जाने वाली दालचीनी की खेती का शुभारंभ ऊना जिला से किया गया।

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला ऊना के गांव बरनोह में दालचीनी के पौधों का रोपण कर इस परियोजना का आगाज किया। गौरतलब है कि भारत में हर साल 45 हजार टन के करीब दालचीनी बाहरी देशों से आयत की जाती है। ऐसे में अगर हिमाचल में इसकी अच्छी पैदावार होती है, तो इससे किसानों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है और दालचीनी की खेती इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।