mukesh verma solan mc

नगर निगम के कार्यालय में लगने चाहिए सर्किल : मुकेश वर्मा 

सोलन के नगर निगम(SOLAN NAGAR NIGAM) कार्यालय भी कोरोना संक्रमण  से अछूता नहीं है | यहाँ भी तैनात कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे है | इस कार्यालय में वह कर्मचारी ज़्यादा प्रभावित हो रहे है जो रोज़ जनता के ज़्यादा सम्पर्क में आते है | जैसे पानी और कूड़े के बिल को एकत्र करने वाले कर्मचारी | विभिन्न अनुमति देने वाले कर्मचारी या फील्ड में घूम कर अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारी |  अब यहाँ तैनात कर्मचारियों को और सावधानी रखने की आवश्यकता है | लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण फैलने के बाद भी यहाँ  पर उस स्तर पर नियमों की पालना नहीं हो रही है जिस स्तर पर होनी चाहिए | आने जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिए लेकिन कभी कभार ही यहाँ यह सुविधा दी जा रही है | जहाँ कूड़े और पानी के बिल जमा होते है वहां  सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी जा रही है | नगर निगम ने सोलन के बाज़ारों में तो सोशल डिस्टेंसिंग के सर्किल लगा दिए लेकिन जहाँ वह खुद बिल जमा करवा रहे है वहां सर्किल लगाना भूल गए है और न ही कोई सुरक्षा कर्मी तैनात किया गया है | 
सोलन नगर निगम के पार्षद मुकेश वर्मा (MUKESH VERMA ) ने भी माना कि  नगर परिषद अधिकारियों को  कार्यालय में जहाँ जनता अपने कार्य करवाने ज़्यादा संख्या में आ रही है और कतारों में लग रही है वहां  सर्किल लगाने चाहिए | ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी नगर निगम में एक कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव आया है | अगर इसी तरह से भीड़ रही और सोशल डिस्टेंसिंग न रखी गई तो यह कोरोना संकम्रण ज़्यादा फ़ैल सकता है | इस लिए अधिकारियों को चाहिए कि  यहाँ कोई सुरक्षा कर्मी तैनात किया जाए जो सोशल डिस्टेंसिंग  को बनाने में सहयोग करे | आने जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग हो सके | हाथों को सैनेटाइज़ करवाए जाए | बिल जमा करवाने आयी जनता को भी समझदारी का परिचय देते हुए  नियमों की पालना  करना चाहिए |