सेना का मेजर बताकर किया CISF कॉन्सटेबल से बलात्कार, सरकारी नौकरी का वादा कर लूट लिए 28 लाख, पढ़िए पूरी कहानी

एक व्यक्ति ने खुद को भारतीय थल सेना का मेजर बताकर एक महिला CISF कॉन्सटेबल के साथ बलात्कार किया। इसके अलावा उसने सरकारी नौकरी का वादा कर पीड़िता से 28 लाख रुपये भी लूट लिए। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी बिहार से की है। कुमार ने उसे बताया था कि वह भारतीय थल सेना में सेवारत मेजर है।

symbolic image
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने खुद को थल सेना का अधिकारी बताकर एक CISF महिला कॉन्सटेबल के साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं कॉन्सटेबल को सरकारी नौकरी का वादा दिलकर 28 लाख रुपये भी ठग लिए। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार, उसके परिवार के सदस्यों और कम से कम 30 अन्य लोगों ने उसे गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम को कमरे में बंद कर दिया और अधिकारियों पर हमला भी किया, लेकिन अंतत: आरोपी को पकड़ लिया गया।

विवाह संबंधी वेबसाइट से आरोपी के संपर्क में आई थी पीड़िता
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कांस्टेबल पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह विवाह संबंधी वेबसाइट के माध्यम से कुमार के संपर्क में आई। कुमार ने उसे बताया था कि वह भारतीय थल सेना में सेवारत मेजर है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार किया और उसके रिश्तेदारों को सेना व बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके 28 लाख रुपये ठग लिए। कुमार ने शारीरिक संबंध बनाते समय वीडियो बना ली और उसी के आधार पर महिला को ब्लैकमेल करने लगा।

बिहार में था आरोपी ऐसे ठिकाने तक पहुंची पुलिस
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश देव ने कहा कि दिल्ली के बिंदापुर की पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी बिहार में है, जिसके बाद वह उसे गिरफ्तार करने के लिए वहां पहुंची। लेकिन उसने अपने परिवार के सदस्यों और 30 से 40 अन्य लोगों के साथ पुलिस पर हमला कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और उनकी पिटाई की।’ डीसीपी ने कहा, ‘तकनीकी निगरानी के आधार पर, पता चला कि वह हजारीबाग में है। एक सितंबर को जब हमारी अपराध शाखा की टीम वहां पहुंची, तो आरोपी ने फिर से वही चाल चली। उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद 30-40 लोग वहां जमा हो गए। उन्होंने करीब दो घंटे तक पुलिस टीम को रोकने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से कुमार को पकड़ लिया गया।’

पुलिस ने पहले ही घोषित कर रखा था इनाम
डीसीपी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा की थी, क्योंकि वह दिल्ली और बिहार में तीन अन्य आपराधिक मामलों में वांछित था। अदालत ने उसे अपराधी घोषित कर रखा था। महिला की शिकायत के आधार पर, कुमार पर द्वारका के बिंदापुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 , 506 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि कुमार बिहार के अरवल जिले का मूल निवासी है। वह साइंस ग्रेजुएट है। सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफल नहीं होने के बाद उसने लोगों को ठगना शुरू कर दिया।