महिला कुश्ती खिलाड़ियों के उत्पीड़न मामले को लेकर CITU और DYFI ने DC सोलन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

वीरवार को सीटू और भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई द्वारा डीसी सोलन के माध्यम से राष्ट्रपति को महिला कुश्ती खिलाड़ियों के उत्पीड़न के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें सीटू और डीवाईएफआई ने मांग की है कि पिछले लंबे समय से महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है यह धरना प्रदर्शन कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा बड़े लंबे समय से किए जा रहे कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ किया जा रहा है लेकिन बृजभूषण शरण सिंह की राजनीतिक पहुंच और गुंडागर्दी के चलते अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है जिसको लेकर आज ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा गया है।

भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई के जिला सचिव राकेश ने बताया कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक दिलवाने वाले इन खिलाड़ियों का आरोप है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह द्वारा लंबे समय से कई महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न की घटनाओं को अंजाम दिया गया है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही उन पर नहीं हो पाई है।

किसी भी देश के लिए उसके खिलाड़ी गौरव का कारण होते हैं परंतु आज यही खिलाड़ी आंदोलन करने को मजबूर है और पुलिस प्रशासन द्वारा भी इनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उनकी मांगों पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है खिलाड़ियों के साथ ऐसी घटना देश की कानून व्यवस्था और खिलाड़ियों की गरिमा पर एक बड़ा तमाचा है, ऐसे में इसको लेकर सीटू और डीवाईएफआई मांग करती हैं कि इस विषय पर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष तौर पर जांच बिठाई जाए और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को उनके पद से हटाया जाए वही दोष साबित होने पर दोषी को सख्त से सख्त सजा भी दी जाए।