City Council in Solan completely fails to deliver water MLA Col Dhaniram Shandil SOLAN

सोलन में नगर परिषद पानी देने में पूरी तरह से असफल : विधायक कर्नल धनीराम शांडिल

सोलन में पिछले काफी दिनों से सोलन में पानी की भारी कमी चल रही है शहरवासियों को पांचवें दिन पानी मिल रहा है | जिसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है |  आप को बता दें कि सोलन में आई पी एच विभाग नगर परिषद को पानी सप्लाई करता है और नगर परिषद यह पानी सोलन वासियों को पानी उपलब्ध करवाती है | आई पी एच विभाग की दलील है कि वह नगर परिषद को ज़रूरत से ज़्यादा पानी उपलब्ध करवा रहा है | नगर परिषद पानी कम होने की दलीले दे रहा है | ऐसे में सोलन के विधायक  धनीराम शांडिल ने पानी की समस्या की जड़ तक पहुंचने के लिए  तीन बड़े टैंकों का  निरीक्षण किया | जहाँ उन्होंने पाया कि टैंकों में पानी मौजूद है और एक पानी का टैंक खाली है क्योंकि उसकी मुर्रमत का कार्य चला हुआ है | 


                     सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने औचक निरीक्षण  करने के बाद कहा कि आई पी एच विभाग तो पानी की आपूर्ति सोलन नगर परिषद को कर रहा है | जिसके आंकड़े उन्हें आई पी एच के अधिकारी ने उन्हें उपलब्ध करवाए है | जिस से यह खुलासा होता है कि नगर परिषद  की वितरण प्रणाली ठीक नहीं है और उसका पानी आंकड़ों के हिसाब से 40 प्रतिशत रिसाव के कारण व्यर्थ जा रहा है | जिसकी वजह से शहर में पानी की कमी देखी जा रही है | उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहर को पानी देने में पूरी तरह से असफल दिखाई दे रही है | इस लिए वह जल्द ही यह मामला विधान सभा में उठाएंगे और शहर वासियों को पानी की किल्लत न हो यह सुनिशिश्चित करने का प्रयास करेंगे | उन्होंने कहा कि कुछ लोग पानी को लेकर राजनीति करना चाह रहे है लेकिन उन्हें पहले वास्तविकता जाननी चाहिए |