सोलन का कोटला नाला कई वार्डों का केंद्र बिंदु है | इस लिए यहाँ चहुँ मुखी विकास होना चाहिए था ,लेकिन अफ़सोस की यहाँ भी समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है | इन समस्याओं को प्रत्येक चुनावों में हल करने का वायदा तो किया जाता है लेकिन यह वायदे काफी समय से खोखले ही नज़र आ रहे हैं | कोटलानाला क्षेत्र वासियों का कहना है कि वह सभी लम्बे समय से विकास की बाट जोह रहे है | लेकिन यहाँ का विकास हो पाएगा या नहीं यह कोई नहीं जानता | उन्होंने कहा कि पानी, बिजली , सड़क, शौचालय से जुडी सभी समस्याएं इस वार्ड में हैं |
कोटलानाला वासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सोलन के कोटला नाला में नालियों का रख रखाव ठीक नहीं है | बरसात में नालियां अक्सर बंद हो जाती है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है | कोटला नाला में शौचालय क्षेत्र वासियों के सहयोग से बनाया गया था लेकिन नगर परिषद ने यहाँ कोई स्थाई सफाई कर्मचारी तक नहीं दिया है | जिसकी वजह से शौचालय की दशा बेहद दयनीय बनी हुई है | उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोटला नाला में लाखों रूपये खर्च कर स्वच्छ पानी की मशीनें लगाई गई थी लेकिन वह कुछ दिनों चली और अब वह बंद पड़ी है | जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके टैक्स का केवल दुरूपयोग किया जा रहा है | बाइट क्षेत्रवासी
2021-03-18