सोलन जिला प्रशासन ने सोलन नगर परिषद का रोस्टर जारी कर दिया इस प्रक्रिया में उपायुक्त सोलन कैसी चमन एसडीम सोलन नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर भाजपा नेता राजेश कश्यप और कांग्रेस पूर्व पार्षद किशन ग्रोवर शामिल हुए इसमें 15 वार्डों को लेकर जिला प्रशासन ने रूस्टर जारी किया है जिसमें से कुछ वर्ड ओपन छोड़े गए हैं तो कुछ व्हाट्स अर्पित आरक्षित किए गए हैं इन वार्डों में नियमानुसार अब आने वाले समय में चुनाव करवाए जाएंगे इस रोस्टर के जारी होते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों ने लोगों से संपर्क साधना आरंभ कर दिया है और वह अपने अपने चुनाव क्षेत्र में चुनावी बिसात फ्री बिछाने में जुट गए हैं |
वहीं कुछ पार्षदों ने इस पोस्टर का विरोध भी किया है | इस रोस्टर में वार्ड नंबर 3,4,5,6,12 व 14 ओपन किए गए है । वार्ड नंबर 2,9,10,11,13 व 15 महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित किया गया है । वार्ड नंबर 7 महिला एससी , वार्ड नंबर 1 और 8 पुरुष एससी के लिए रिजर्व रहेगा।
अधिक जानकारी देते हुए एसडीम सोलन अजय कुमार यादव ने बताया कि रोस्टर प्रक्रिया को नियमानुसार लागू किया गया है | जिसमे छे सदस्यों की टीम ने पारदर्शिता के साथ रोस्टर जारी किया है | जिसमे कुछ वार्डों को ओपन रख कर कुछ वार्डों को नियमानुसार आरक्षित कैटागिरी में डाला है | जिसके अनुसार आने वाले समय में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |