सोलन में नगर परिषद द्वारा कुछ दिनों पहले डस्टबिन लगाए गए | लेकिन यह डस्टबिन कुछ ही दिनों में टूट गए | यह खबर मीडिया में आने से नगर परिषद ने नए डस्टबिनों को वैल्ड करवा कर ठीक करवा दिया था हद तो यह है कि मुर्रमत के बाद यह फिर से दोबारा टूट गए है जिस से उनकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लग गए है | अब तो कांग्रेस ने भी इनकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाने आरम्भ कर दिए है | कांग्रेस नेताओं के अनुसार सोलन नगर परिषद सोलन नगर वासियों का पैसा बर्बाद कर रही है और बिना गुणवत्ता को जाने शहर में कूड़ादान लगाए जा रहे है | यह आरोप सोलन शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने नगर परिषद पर लगाए है |
शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सोलन में नगर परिषद द्वारा लगाए गए डस्टबिन बेहद ही घटिया स्तर के है क्योंकि शहर में लगे डस्टबिन लगते ही टूटने लग गए है | यहाँ तक कि नए डस्टबिनों को नगर परिषद एक बार रिपेयर भी करवा चुकी है | लेकिन रिपेयर से भी स्थिति जस की तस बनी हुई है | जिस से प्रतीत होता है कि नगर परिषद सोलन शहर वासियों का पैसा बर्बाद करने में लगी हुई है | शहर में लगे अधिकांश डस्टबिन टूटे पड़े है जिन्हें लगाए अभी कुछ ही दिन हुए हैं | अंकुश ने कहा कि वह इस बारे में सोलन के विधायक को जानकारी दे चुके है वह इस मामले को विधान सभा में उठाएंगे ताकि सोलन नगर परिषद की मनमानी पर नकेल कसी जा सके |