KGF फेम यश को लेकर दावा, कन्नड़ स्टार ने अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए दान किए 50 करोड़ रुपए; जानिए

अभिनेता नवीन कुमार गौड़ा जो यश (Yash) के नाम से जाने जाते हैं, उनका साउथ में पहले से ही कमाल का स्टारडम था लेकिन केजीएफ ने उन्हें बड़े पैमाने पर प्रशंसक हासिल करने में मदद की और अब हिंदी दर्शकों के बीच इस बीच भी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों रॉकिंग स्टार की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है और लोगों का दावा है कि अभिनेता ने अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का दान दिया है.

वायरल हुई केजीएफ स्टार की तस्वीर

‘केजीएफ’ स्टार को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘साउथ के सुपस्टार अभिनेता KGF 2 Hero यश कुमार आज श्री राम मंदिर दर्शन के लिए आए और श्री राम मंदिर निर्माण में 50 करोड़ रुपए देने की घोषणा की, ये है सनातन धर्म के संस्कार वरना बॉलीवुड तो हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है’. इसके बाद से कई लोग उनकी तस्वीर को शेयर करने लगे. इस फोटो में जहां उपयोगकर्ता ने दावा किया था कि रॉकिंग स्टार ने अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का उदार दान दिया था. हालांकि, बाद में इसकी पड़ताल हुई तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

फर्जी निकला तस्वीर में किया गया दावा

यश की तस्वीर वायरल होने पर पता चला कि उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर किया गया दावा फर्जी है और उस पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है. हालांकि, वो तस्वीर किसी तीर्थस्थल की ही है लेकिन अयोध्या के मंदिर की नहीं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रसारित तस्वीरें अप्रैल 2022 की हैं, जब अभिनेता प्रशांत नील के KGF चैप्टर 2 की रिलीज से पहले तिरुपति गए थे, न कि आयोध्या की. हालांकि, रॉकिंग स्टार के प्रशंसकों ने # यश54 को ट्रेंड करना शुरू कर दिया था और खूब तारीफ की.

केजीएफ 3 में नजर आएंगे यश

वहीं बात अगर यश के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो उन्होंने 2000 के दशक में कई टीवी शो में काम कर अपने करियर की शुरुआत थी और 2007 से फिल्म Jambada Hudugi से फिल्म में एंट्री ली. रॉकी से उन्होंने बतौर लीड डेब्यु किया था, जो कि फ्लॉप गई थी लेकिन बाद में उन्होंने आजतक पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब उनके अभिनय के चर्चे दुनियाभर में मशहूर हैं. केजीएफ से पहले ‘गुगली’, कॉमेडी-ड्रामा ‘राजा हुली’, ‘गजाकेसरी’, रोमांटिक कॉमेडी ‘मिस्चर एंड मिसेज रामचारी’, ‘मास्टरपीस’ और ‘संथु स्ट्रेट फॉरवर्ड’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. ये वो फिल्में हैं जिनके लिए वे खूब सराहे गए. अभिनेता अब केजीएफ 3 में नजर आएंगे लेकिन अभी इसके बारे में ज्यादा अपडेट नहीं किया.