अध्ययन के बारे में न्यूयॉर्क में वेइल कॉर्नेल मेडिसिन में एमडी और लीड रिसर्चर माइकल ए वीन्ट्राब कहते हैं, वजन घटाने और इसे कंट्रोल करने के नजरिए से मोटापा कम करने वाली दवाओं को वैश्विक स्तर पर 1 से 2 साल तक सीमित कर दिया गया है। 10 प्रतिशत तक वजन घटाना चिकित्सकीय रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मधुमेह, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया जैसे हृदय रोग के जोखिम कारकों को कम कर सकता है। अगर सिर्फ लाइफस्टाइल और खान-पान को ही ठीक कर लिया जाए तो बिना दवाइयों के भी वजन कम किया जा सकता है, लोगों को इस तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
2022-06-29