कोरोना की सबसे प्रभावी वैक्सीन बनाने का दावा, कंपनी ने कहा- ये टीके BA.4 और BA.5 वैरिएंट्स पर भी असरदार

 कोरोना की सबसे प्रभावी वैक्सीन बनाने का दावा, कंपनी ने कहा- ये टीके BA.4 और BA.5 वैरिएंट्स पर भी असरदार

ओमिक्रॉन वैरिएंट्स पर भी असरदार कोविड वैक्सीन

 

वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी को दो साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक शोधकर्ता इस सवाल का जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं कि- आखिर महामारी कब खत्म होगी?  इसका एक कारण यह भी है कि समय के साथ वायरस में म्यूटेशन होता रहा है जिससे नए-नए वैरिएंट्स सामने आते रहे हैं। डेल्टा, गामा से लेकर लैम्बडा और ओमिक्रॉन तक, अब तक कोरोना के कई वैरिएंट्स सामने आ चुके हैं। फिलहाल वैश्विक स्तर पर कोरोना के संक्रमण के लिए ओमिक्रॉन और इसके सब-वैरिएंट्स को प्रमुख कारक माना जा रहा है।

ओमिक्रॉन और इसके सब-वैरिएंट्स को अध्ययनों में वैज्ञानिक अति संक्रामक और वैक्सीन से शरीर में बनी प्रतिरक्षा को चकमा देने वाला मानते रहे हैं।

दुनियाभर में मौजूद कोविड-19 की वैक्सीन मुख्यरूप से कोरोना के मूल वैरिएंट को लक्षित करके बनाई गई थी, ऐसे में इन खतरनाक नए वैरिएंट्स पर वैक्सीन की प्रभाविकता भी बड़ा प्रश्न बना हुआ है। इस बीच अमेरिका की मॉडर्ना कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि उसकी अपडेटेड कोविड-19 वैक्सीन ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स के खिलाफ काफी प्रभावी साबित हुई है। कंपनी का कहना है कि यह लोगों को तेजी से फैलते इन वैरिएंट्स से सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है। आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।

अति संक्रामक वैरिएंट्स पर भी असरदार

मॉडर्ना ने दावा किया कि उसके कोविड-19 वैक्सीन का अपडेटेड वर्जन ओमिक्रोन सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 के खिलाफ भी एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न कर सकती है। इन दोनों वैरिएंट्स को ओमिक्रॉन का सबसे संक्रामक रूप माना जा रहा। भारत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के 10 फीसदी मामलों के लिए इसे ही जिम्मेदार माना जा रहा है। इसके अलावा ओमिक्रॉन का BA.2 वैरिएंट भी काफी अधिक संक्रामकता दर वाला बताया जा रहा है, यह देश में 80 फीसदी से अधिक नए संक्रमण के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है

ओमाइक्रोन सबवेरिएंट पर भी असरदार नई वैक्सीन

 

नैदानिक परीक्षण में दिखे अच्छे परिणाम

मॉडर्ना की तरफ से दावा किया गया है कि वैक्सीन अपडेशन में इसे एक ही शॉट में ओमिक्रोन सब-वैरिएंट और मूल कोरोनावायरस को लक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। टीके के अपडेटेड रूप को mRNA-1273.214 नाम दिया गया है। इसके प्रभावों को जानने के लिए किए गए  नवीनतम नैदानिक परीक्षण से पता चलता है कि यह पहले से टीकाकरण करा चुके या फिर संक्रमण के शिकार रह चुके लोगों में  BA.4 और BA.5 के खिलाफ एंटीबॉडी में लगभग पांच गुना तक की वृद्धि कर सकता है।

कंपनी का कहना है कि बूस्टर शॉट के तौर पर इसका इस्तेमाल महामारी को कंट्रोल करने में प्रभावी परिणाम दे सकता है।

कोरोना के नए वैरिएंट्स के लिए वैक्सीन

 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

मॉडर्ना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पॉल बर्टन कहते हैं, परीक्षण के परिणाम के आधार पर माना जा रहा है कि अपडेटेड टीके (mRNA-1273.214) से बना शरीर में प्रभाव लॉन्ग लास्टिंग हो सकता है। जिस तरह से कोरोना, विशेषकर ओमिक्रॉन के नए-नए सब-वैरिएंट्स देखने को मिल रहे हैं, यह टीका इस वायरस में आगे म्यूटेशन को भी रोकने में मदद कर सकता है। 
वहीं मॉडर्ना के अध्यक्ष स्टीफन होगे कहते हैं, इस बूस्टर को देकर आगामी ठंडक में बढ़ने वाले कोविड-19 के संक्रमण को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। 

कोरोना वैक्सीन को लेकर अपडेट

 

अगस्त में मिल सकता है बूस्टर शॉट
कंपनी द्वारा आधिकारिक जानकारियों के मुताबिक मॉडर्ना अगस्त में बूस्टर शॉट की आपूर्ति शुरू कर सकती है। जारी सूचना में कहा गया है- हम उम्मीद करेंगे कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में अपडेटेड वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हो सकें, जो इस वायरस को सामान्यतौर पर मौसम में बदलाव के साथ बढ़ने से रोकने में मदद करेंगी। आने वाले हफ्तों में टीके की मंजूरी के लिए कंपनी,  नियामकों को आवेदन जमा करने की तैयारी कर रही है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।