Clashes between employees of HFCL company Solan and security guard of the company

एचएफसीएल कम्पनी सोलन के कर्मचारी, और कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड में हुई झड़प

शहर के चंबाघाट में आज ,एचएफसीएल कम्पनी कर्मचारी, और कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड में ,झड़प हो गई जिसके चलते, कम्पनी में कार्य करने वाली महिलाओं को, चोटें भी आई है,झड़प होने के बाद, कम्पनी में कार्यरत महिलाओं का इलाज, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है। महिलाओं का कहना है कि, वे आज ड्यूटी जॉइन करने के लिए वे आए थे, लेकिन कम्पनी गेट पर, कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड ,और कम्पनी के एक अधिकारी ,द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है।
महिलाओं का कहना है कि, पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने हमारी मदद करने की, बजाय वहां पर वीडियो बनानी शुरू कर दी। कम्पनी में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने बताया कि, कोर्ट द्वारा उन्हें ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं ,लेकिन फिर भी कम्पनी प्रबंधन, उन्हें ड्यूटी ज्वाइन नही करने दे रहा है। वहीं एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि ,पुलिस ने मौके पर पहुँच कर अपनी कार्रवाई पूरी तरह से की है,उन्होंने कहा कि कम्पनी प्रबंधन और कर्मचारियों दोनों ही तरफ से ,उनके पास शिकायत आई है ,जिसके बाद पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
कम्पनी के कर्मचारियों का कहना है कि, वे लोग रोजाना कंपनी गेट पर, ड्यूटी जॉइन करने आते हैं, लेकिन उन्हें गेट के अंदर नहीं आने दिया जाता है। उनका कहना है कि ,कंपनी ने बिना कारण ,63 लोगों की तालाबंदी कर दी है। 10 को ट्रांसफर कर दिया, तीन कर्मचारियों को, निलंबित और 22 कर्मचारियों को, कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे अब कर्मचारियों को ,भविष्य में रोजी-रोटी के लाले पड़ चुके हैं।