Class 12th CBSE Results 2023: इधर 12वीं बोर्ड्स के रिज़लट्स आए, उधर मीम्स की बाढ़ आ गई

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 12वीं के रिज़ल्ट्स घोषित कर दिए हैं. छात्र cbse.gov.in and cbseresults.nic.in पर अपने रिज़लट्स चेक कर सकते हैं. इन वेबसाइट्स के अलावा डिजिलॉकर (DigiLocker) और UMANG Apps के ज़रिए भी रिज़ल्ट चेक देख सकते हैं.

आ गए CBSE 12वीं बोर्ड के रिज़लट्स

CBSE Class12th Results 2023CBSE

फरवरी, मार्च और अप्रैल में CBSE Class 12 की परिक्षाएं हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16,96,770 छात्रों ने परीक्षा दी थी. ओवरऑल पास पर्सेंटेज 87.33% रहा. बताया जा रहा है कि इस साल भी लड़कियों ने बाज़ी मार ली. छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी रहा वहीं लड़कों का 84.67 फीसदी. ट्रांसजेंडर छात्रों का पास पर्सेंटेज 60% रहा.

1 लाख से ज़्यादा छात्रों को 90%

CBSE Class12th Results 2023mint

CBSE Class 12th Board 2023 में 1 लाख से ज़्यादा छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 1,12,838 छात्रों ने 90% से ज़्यादा अंक प्राप्त किए हैं.

तिरुवनन्तपुरम CBSE का बेस्ट परफ़ॉर्मिंग रिजन था. इस रिजन का पास पर्सेंटेज 99.91% था. प्रयागराज लिस्ट में सबसे नीचे रहा, इस रिजन का पास पर्सेंटेज 78.05% रहा.

स्कूल्स की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालय बेस्ट परफ़ॉर्मिंग स्कूल रहा. JNV के 97.51% छात्रों ने परीक्षा पास की.

मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी

CBSE से मिली जानकारी के अनुसार इस साल कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. इस साल CBSE ने फ़र्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविज़न भी न देने का निर्णय लिया है. बोर्ड ने कहा कि 0.1% छात्रों ने हर विषय में सबसे ज़्यादा अंक प्राप्त किए हैं. ऐसे छात्रों को मेरिट सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा.

डिजिलॉकर से डाउलोड कर सकेंगे मार्कशीट

CBSE 12th Results 2023TOI

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्र 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन के ज़रिए डिजिलॉकर से मार्कशीट कम सर्टिफ़िकेट और माइग्रेशन सर्टिफ़िकेट डाउनलोड कर सकते हैं. ये 6 अंकों का पिन छात्रों को स्कूल द्वारा दिया जाएगा. मार्कशीट कम सर्टिफ़िकेट और माइग्रेशन सर्टिफ़िकेट के अलावा छात्र अन्य सर्टिफ़िकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. बीते बुधवार को CBSE ने एक नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी थी. छात्रों की डेटा प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए CBSE ने 6 अंकों के सिक्योरिटी पिन वाली प्रक्रिया शुरू की.

CBSE रिज़ल्ट आते ही मीम्स की बाढ़ भी आ गई