हरोली उपमंडल के कुठार बीत में तीसरी कक्षा के बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक का हेड क्वार्टर अब ऊना मुख्यालय का बीईओ कार्यालय होगा।
बता दें कि 27 अप्रैल को कुठार बीत के प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी, क्योंकि उसने सवाल का गलत जवाब दिया था।
घटना के बाद बच्चे ने स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों के समक्ष वारदात आते ही उन्होंने इस घटना पर आपत्ति दर्ज करवाई। बच्चे की पिटाई का मामला तूल पकड़ते देख शिक्षक फौरन पीड़ित बच्चे के घर पहुंचा और परिजनों से माफी मांगने लगा।
हालांकि इसके बाद किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं हुई, लेकिन मीडिया में मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर से मामले की जांच को रिपोर्ट तलब कर ली है। रिपोर्ट में बच्चे की पिटाई की बात सामने आने पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबन आदेश थमा दिए।
शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बच्चों में दहशत का माहौल पैदा करती हैं। ऐसी घटनाएं बच्चों को स्कूल में बेहतर माहौल कभी नहीं दे सकती।
बीईओ की रिपोर्ट में मारपीट की बात साबित होने पर शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के खिलाफ विस्तृत विभागीय जांच होना अभी शेष है, इस जांच को जल्द शुरू किया जाएगा।