"Clean Himachal, Swasth Himachal" campaign launched at Arki Headquarters

अर्की मुख्यालय में, “स्वच्छ हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल “अभियान की शुरुआत की गई

देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ  से पूर्व, अर्की मुख्यालय में, “स्वच्छ हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल “अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान, 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक, चलाया जाएगा। इस अभियान का आगाज, आज तहसीलदार अर्की ,रमन ठाकुर ,व नगर पंचायत अध्यक्ष ,अनुज गुप्ता द्वारा किया गया।  जिसमें नगर पंचायत कार्यालय के ,अधिकारियों, पार्षदों और कर्मचारियों ने, विशेष रूप से भाग लिया।  

 नगर पंचायत अध्यक्ष ,अनुज गुप्ता ने बताया कि ,सरकार के दिशानिर्देशनुसार ,स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत ,आज वार्ड नं 3 से ,सफाई अभियान शुरू किया गया। इस दौरान लोगो को ,स्वच्छता के प्रति ,जागरूक किया गया। नगरवासियों को ,अपने आसपास साफ सफाई करने के लिए, प्रेरित भी किया गया। ताकि नगर पंचायत को ,स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने कहाकि ,नगर साफ सुथरा रखने के लिए, रोजाना सफाईकर्मी सुबह 6 बजे से , सफाई का कार्य करते है और ,इस तरह के अभियानों से ,उनका हौंसला बढ़ता है। उन्होंने कहा की, नगर में घरो से गीले व् सूखे कूड़े को, एकत्र किया जाता है जिसमे लोग, उनका भरपूर सहयोग, करते है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है, जो अभी भी सड़क के, किनारे कूड़ा फेक देते है। जिन्हें जागरूक होने की , आवश्यकता है ।  इस अवसर पर, नगर पँचायत सचिव, अभिनव शर्मा, उपप्रधान हेमेंद्र गुप्ता, पार्षद सुरेंद्र कुमार, भारती वर्मा, निर्मला देवी, रुचिका गुप्ता, सफाई पर्यवेक्षक, नरेंद्र कुमार ,मौजूद रहे।