नौणी विवि में चलाया सफाई अभियान

20 अक्टूबर, 2022

नौणी विवि में चलाया सफाई अभियान

डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मुख्य परिसर और नौणी ग्राम पंचायत में सफाई अभियान चलाया। यह अभियान राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत 2.0 के तहत आयोजित किया गया। मुख्य परिसर के 300 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर और नौणी ग्राम पंचायत के क्षेत्रों में सफाई की। इस अभियान का मुख्य फोकस प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने पर रहा।

सभा को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने कहा कि एनएसएस एक ऐसा माध्यम है जिससे हम समाज के लिए कार्य कर सकते है। उन्होंने सभी छात्रों से सामाजिक कार्यों में शामिल होने और सामूहिक रूप से राष्ट्र को बेहतर बनाने में योगदान देने का आग्रह किया। इस अवसर पर एसडब्ल्यूओ एके जोशी एवं एनएसएस के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। छात्रों ने विवि परिसर की सफाई की और नौणी ग्राम पंचायत की सफाई में भी सहयोग किया। नेरी और थुनाग महाविद्यालयों में भी सफाई अभियान चलाया गया।