प्रदेश के दूसरे आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के लिए सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है। उपमंडल अंब के नैहरियां में प्रस्तावित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के लिए करीब 144 कनाल भूमि चयनित की गई है।
हिमाचल प्रदेश के दूसरे आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के लिए सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है। उपमंडल अंब के नैहरियां में प्रस्तावित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के लिए करीब 144 कनाल भूमि चयनित की गई है। अंब क्षेत्र में प्रदेश का दूसरे आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के लिए एनओसी और भूमि हस्तांतरण का कार्य पूरा हो गया है। कॉलेज के निर्माण के लिए अब आगामी कार्यवाही के लिए प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है। इसे मंजूरी के लिए आयुष मंत्रालय को भेजा जाएगा। मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद बजट का प्रावधान किया जाएगा।
नैहरियां में 144 कनाल भूमि चिह्नित कर हस्तांतरण प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। कॉलेज खुलने से ऊना के अलावा हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा सहित अन्य जिलों के युवाओं को लाभ होगा। मौजूदा समय में प्रदेश में केवल एक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पपरोला में है। ऊना जिले में दूसरा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से स्थानीय लोगों के अलावा प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मेडिकल कॉलेज के बनने से क्षेत्र के युवाओं को बीएएमएस करने के लिए पपरोला व अन्य स्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा। संवाद
नैहरी क्षेत्र में भूमि हस्तांतरण और सभी विभागों से एनओसी लेने के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इससे संबंधित फाइल उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।