अमरनाथ , 09 जुलाई : शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना में अब तक 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी हैं। कई श्रद्धालु अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला है और सुबह होते ही इस ऑपरेशन में और तेजी आ गई है। सेना, ITBP, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। इस बीच अब हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया है। हेलीकॉप्टर की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
आईटीबीपी की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार शाम को जब तेज बारिश शुरू हो गई थी। इसके बाद हमने श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वो अपने टेंट छोड़कर दूसरी जगहों पर चले.जाए लेकिन जैसे से ही बादल फटा वहां मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और कई श्रदालु बाढ़ के पानी में बह गए।