छंटने लगे संकट के बादल, चार अप्रैल से पूरी तरह से फिजिकली सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय में दो वर्ष से अधिक समय बाद पूरी तरह से शारीरिक उपस्थिति के साथ चार अप्रैल से सुनवाई पुन: शुरू होगी। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन ने नई व्यवस्था संबंधी फैसले की घोषणा बुधवार की अदालती कार्यवाही के दौरान की।

उन्होंने कोविड-19 से पूर्व की तरह सुनवाई शुरू करने की व्यवस्था की घोषणा करने के साथ ही कहा कि सोमवार और शुक्रवार को वकीलों के अनुरोध पर वर्चुअल माध्यम से सुनवाई के लिए उन्हें वीडियो लिंक उपलब्ध कराई जाएगी।

न्यायमूर्ति रमन ने कहा कि सोमवार और शुक्रवार को अगर वकील चाहें, तो हम उन्हें लिंक उपलब्ध कराएंगे। गौरतलब है कि शीर्ष अदालत फिलहाल शारीरिक उपस्थिति के साथ मंगलवार, बुधवार और गुरुवार (सीमित रूप से) मुकदमों की सुनवाई कर रही है। सोमवार और शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से सुनवाई की व्यवस्था है।