हिमाचल में झमाझम बरसे मेघ, गर्मी में हुआ सर्दी का एहसास, जाने कहां कहा गिरी बर्फ

गर्मी से राहत पाने हिमाचल आए पर्यटकों को खरीदने पड़ रहे गर्म कपड़े

हिमाचल में झमाझम बरसे मेघ, गर्मी में हुआ सर्दी का एहसास, जाने कहां कहा गिरी बर्फ

शिमला। हिमाचल में मौसम (Himachal Weather) ने ऐसी करवट बदली कि भरी गर्मी में लोगों को ठिठूरने पर मजबूर कर दिया। तापमान ऐसे नीचे गिरा कि बाहरी राज्यों से यहां पहुंचे पर्यटकों (Tourists) को गर्म वस्त्र खरीदने पर मजबूर कर दिया। हिमाचल में पिछले दो दिन से बारिश (Rain) का दौर जारी है। हालांकि मैदानी इलाकों में कम बारिश हो रही थी, लेकिन मंगलवार को करीब सभी मैदानी क्षेत्र बारिश से तर हो गए। गर्मी में लोगों को सर्दी का एहसास करवा दिया। यहां तक कि दैनिक आवाजाही करने वाले लोगों को गर्म कपड़ों का सहरा लेना पड़ा।

राजधानी शिमला (Shimla) की बात करें तो यहां सुबह से बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा लगभग पूरे प्रदेश में आज बारिश हो रही है। आज सुबह से ही प्रदेश में जमकर बारिश हो रही, जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Meteorological Department Shimla)के अनुसार प्रदेश में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm) के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रहीए जिससे तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है। हिमाचल में आगामी 4 दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान मध्यवर्ती और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:हिमाचल में भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, बारिश- ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी

बर्फबारी का शुरू हुआ दौर

लाहुल घाटी में भारी बारिश के साथ साथ बर्फबारी (Snowfall) भी शुरू हो गई है। मनाली-लेह राजमार्ग मनाली (Manali) से दारचा तक यातायात की आवाजाही के लिए बहाल है, लेकिन दारचा से आगे बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। दारचा शिंकुला सड़क के अलावा कोकसर लोसर काजा सड़क में भी आवाजाही रोक दी गई है। पांगी सड़क बीते कल से भूस्खलन (Landslide) के कारण और पुल क्षतिग्रस्त के कारण बंद है। रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा में भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इस कारण यहां पर्यटकों की आवाजाही पर रोक दी लगा दी गई है। मौसम साफ होने पर ही पर्यटकों को रोहतांग व बारालाचा की ओर भेजा जाएगा। पिछले कुछ दिनों से रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रे में बर्फ़बारी हो रही थी। लेकिन आज लाहुल घाटी के दारचा, जिस्पा, केलंग, कोकसर, सिस्सू व गोंदला गांव में भी बर्फबारी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें:रोहतांग में गिरे बर्फ के फाहे, कोकसर में ओलावृष्टि, इस दिन से येलो अलर्ट जारी

 

धर्मशाला में 35 से 17 पर पहुंचा तापमान

हिमाचल के सबसे बड़े जिला में भी बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कांगड़ा (Kangra) जिला का तापमान लुढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। कांगड़ा के पर्यटन क्षेत्र धर्मशाला में भी लगातार बारिश ने फिजाओं को भ्रमण के अनुकूल बना दिया है। आज सुबह धर्मशाला (Dharamshala) में कई जगहों पर जहां लोग बारिश और ठंड से बचने के लिये गर्म वस्त्र पहने दिखे, वहीं कई पर्यटक गर्म वस्त्र पहने और हाथ में छाता लिए बारिश में झूमते देखे गए। वहीं धर्मकोट, नड्डी, सतोवरी, मैकलोड़गंज, भागसू और त्रियूंड में तापमान लगातार लुढ़क रहा है, त्रियूंड और इंद्रहार में आज ताजा बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई है।

यह भी पढ़ें:हिमाचल में कल से भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट

किन्नौर जिला में जारी किया अलर्ट

वहीं, मौसम के लगातर बिगड़ते मिजाज को देखते हुए किन्नौर जिला प्रशासन ने शनिवार तक जिला में अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है। पर्यटकों (Tourists) व स्थानीय लोगों से पहाड़ियों की तरफ ना जाने की अपील की गई है। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि बारिश के दौरान लैंडस्लाइड व चट्टानों के खिसकने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ऐसे में एहतिहात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया, ताकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हो।