शिमला में बादल छाए, लाहौल में ताजा बर्फबारी, लेह-मनाली हाईवे बंद

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. वहीं, निचले इलाकों में भी मौसम खराब बना हुआ है. शिमला में रविवार सुबह हल्की धूप खिली है. साथ ही बादल भी छाए हैं. वहीं, सूबे के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम बदला है और यहां बर्फबारी हुई है. घाटी में निचले इलाके में भी हल्का हिमपात हुआ है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को सूबें में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, बर्फबारी  के चलते लेह-मनाली हाईवे दारचा से आगे बंद कर दिया गया है.

इससे पहले शनिवार को सूबे के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली. रोहतांग दर्रा के साथ मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचा सहित ऊंची पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे. लाहौल-स्पीति पुलिस ने कहा कि अगले दो से तीन दिन तक घाटी में मौसम खराब रहने की संभावना है. ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। पुलिस ने लाहौल के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी है कि वे खराब मौसम अनावश्यक यात्रा से बचें और केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें

प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को बारिश के आसार हैं. 9 नवंबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. धूप खिलने से ऊना में अधिकतम तापमान 28.7, बिलासपुर में 28.0, हमीरपुर में 26.7, कांगड़ा में 25.1, धर्मशाला में 24.7, शिमला में 21.8, मनाली में 18.0, कल्पा में 16.7 और केलांग में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8 नवंबर तक जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. ऐसे में कुल्लू और लाहौल-स्पीति पुलिस ने सैलानियों और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजम दर्रा तथा अटल टनल रोहतांग की तरफ सैर सपाटा न करने की चेतावनी दी है.लाहौल घाटी में मौसम ने बदली करवट
लाहौल घाटी में रविवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. जिला प्रशासन ने बर्फबारी की चेतवानी के चलते चुनावी प्रक्रिया में जुड़े,कर्मचारियों, मतदाताओं को मतदान कराने में परेशानी न हो, इसके लिए उपायुक्त सुमित खिमता ने बॉर्डर रोड संगठन, पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, दूरसंचार, बिजली विभाग, आईटीबीपी, आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड़ में रहने की हिदायत दी है.