शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. वहीं, निचले इलाकों में भी मौसम खराब बना हुआ है. शिमला में रविवार सुबह हल्की धूप खिली है. साथ ही बादल भी छाए हैं. वहीं, सूबे के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम बदला है और यहां बर्फबारी हुई है. घाटी में निचले इलाके में भी हल्का हिमपात हुआ है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को सूबें में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, बर्फबारी के चलते लेह-मनाली हाईवे दारचा से आगे बंद कर दिया गया है.
इससे पहले शनिवार को सूबे के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली. रोहतांग दर्रा के साथ मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचा सहित ऊंची पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे. लाहौल-स्पीति पुलिस ने कहा कि अगले दो से तीन दिन तक घाटी में मौसम खराब रहने की संभावना है. ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। पुलिस ने लाहौल के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी है कि वे खराब मौसम अनावश्यक यात्रा से बचें और केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें
कई क्षेत्रों में दो बारिश के आसार