हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में नेताओं की घर वापसी और दल बदलने का सियासी खेल भी जारी है. बीते दिनों भाजपा छोड़ बागी हुए चेतन बरागटा एक बार फिर भाजपाई हुए. भाजपा की ओर से जुब्बल कोटखाई के निष्कासित कार्यकर्ताओं को भी वापस पार्टी में लिया गया. चेतन बरागटा की भाजपा में वापसी पर शिमला स्थित मुख्यमंत्री आवास एक ओवर में जुब्बल-कोटखाई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चेतन और हमारा संबंध शरीर-आत्मा का है. उन्होंने कहा कि एक दौर ऐसा आया था, जब चेतन पार्टी से अलग हो गए थे लेकिन आज एक बार फिर वह दौर लौट आया है जब चेतन एक बार फिर भाजपा के हुए हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जुब्बल कोटखाई में भारतीय जनता पार्टी का संगठन मजबूत है और चेतन की वापसी के बाद पूरा परिवार एक साथ मिलकर चलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मिशन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करना और हिमाचल प्रदेश में सरकार रिपीट कराना है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस से भाजपा में आ रहे विधायकों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा के विधायकों और मंत्रियों के साथ संपर्क में होने के बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन सभी विधायक भाजपा में आ रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह मात्र शुरुआत है. आने वाले दिनों में और भी विधायक भाजपा में शामिल होंगे.
वहीं, बागी होकर वापस भाजपा में वापसी करने वाले हैं चेतन बरागटा ने पार्टी में वापस आने पर शेष नेतृत्व के साथ सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी लोग एक साथ मिलकर चलेंगे. चेतन बरागटा ने साल 2022 में मिशन रिपीट का यही दावा किया.