नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी दिल्लीवासियों से कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज़ लगवाने की अपील की. उन्होंने बताया कि अब मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन और इसकी बूस्टर डोज़ लगाई जा रही है. इसलिए आप सभी जरूर से प्रीकॉशन डोज़ लगवाएं.
आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है और जो मामले आ भी रहे हैं तो उनमें अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ रही. मौत का आंकड़ा भी ना के बराबर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमने सबके लिए वैक्सीन फ्री किया. इस कार्य में केंद्र से बहुत सहयोग मिला है. जिन्होंने प्रीकॉशन डोज़ नहीं लगवाई, वे सब लोग जल्द लगवा लें. ये प्रीकॉशन डोज़ भी बिल्कुल फ्री है.’
केजरीवाल बोले- प्लीज सेकंड डोज़ लगवा लें
केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, ’18 साल से ऊपर के जिन लोगों ने अभी तक सेकंड डोज़ नहीं लगवाई है, वे लोग प्लीज सेकंड डोज़ लगवा लें. बुजुर्गों से भी अपील है कि सेकंड डोज़ लगवा लें अगर नहीं लगवाई है. हमने मोहल्ला क्लीनिक में भी इसकी शुरुआत की है, आप वहां भी वैक्सीन लगवा सकते हैं.’
‘मुफ्त की रेवड़ी’ पर दिया जवाब
अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले शनिवार शाम को भी एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार की निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और बिजली की योजनाएं ‘मुफ्त की रेवड़ी’ नहीं हैं, बल्कि भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने की नींव रखने का प्रयास है. उन्होंने कहा था कि अगर ईश्वर की इच्छा से वह ऐसा करने की स्थिति में हैं, तो देश में सभी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त होंगी.
दरअसल शनिवार को ही दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली राजनीति की तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि यह ‘रेवड़ी कल्चर’ देश के विकास के लिए ‘बहुत घातक’ है. अरविंद केजरीवाल के इन बयानों को पीएम मोदी के इसी बयान के विरोध में देखा गया.
केजरीवाल ने अपने ऑनलाइन संबोधन में किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘मैं आपको बताऊंगा कि कौन ‘रेवड़ी’ बांट रहा है और मुफ्त सौगात दे रहा है. दोस्तों का हजारों करोड़ रुपये का कर्ज माफ करना और दोस्तों के लिए विदेशी दौरों से हजारों करोड़ रुपये का ठेका लेना मुफ्त उपहार है.’