मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी की चिंता करने की नसीहत दी है। वहीं, दो निर्दलीय विधायकों के भाजपा में शामिल होने के मामले को कांग्रेस ने दल बदल विरोधी कानून की अवहेलना करार दिया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो निर्दलीय विधायकों को पार्टी में मिलाकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को इंजेक्शन दिया है। धूमल को पार्टी में दरकिनार किया जा रहा है। बीजेपी में खलबली मची है।
उन्होंने कहा कि सीएम को कांग्रेस की चिंता छोड़ लोगों के बीच अपनी साढ़े चार साल की उपलब्धियां बतानी चाहिए। इस तरह विधायकों को भाजपा में शामिल करना देश के दल बदल कानून का उलंघन है।