पीएम मोदी के जन्मदिन पर CM ने पकड़ी झाड़ू, चलाया सफाई अभियान

मंडी, 17 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को जोनल हॉस्पिटल मंडी में जाकर सफाई अभियान चलाया। जयराम ठाकुर ने खुद झाड़ू पकड़कर परिसर में साफ सफाई की। इससे पहले उन्होंने जोनल हॉस्पिटल में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया, रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए।

जोनल हॉस्पिटल में झाड़ू लगाते सीएमसीएम जयराम ठाकुर ने अपनी और प्रदेश वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां के साथ विशेष लगाव है। वे हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं। प्रदेश के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान है, जिसके लिए प्रदेश के लोग सदैव उनके ऋणी रहेंगे।

  जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी में भाजपा युवा मोर्चा की एक विशाल रैली को संबोधित करने यहां आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस रैली में प्रदेश भर से एक लाख से अधिक युवाओं के आने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 अक्तूबर का कार्यक्रम भी तय हो रहा है। उस दिन बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन और कुल्लू दशहरे का पीएम का निमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी 5 अक्तूबर को दोनों कार्यक्रमों में शिकरत करने जरूर आएंगे