मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग विधानसभा से बीते कई वर्षों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर सीएम बनने के नाम पर चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन यदि उन्होंने समय पर मंडी के बारे में सोचा होता तो मंडी जिला से मुख्यमंत्री बहुत पहले ही बन गया होता. यह तंज हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के पुत्र आश्रय शर्मा ने शुक्रवार को मंडी स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कसा.
भाजपा नेता आश्रय शर्मा ने कहा कि कौल सिंह की भूमिका मंडी जिला ही नहीं पूरा प्रदेश भलिभांति जानता है. आश्रय शर्मा ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी छोड़ हाल ही में भाजपा में आए हैं, लेकिन कांग्रेस में सीएम के दावेदारों में कहीं भी कौल सिंह ठाकुर का नाम तक नहीं है. वहीं उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी में हर जिला से सीएम के दावेदार उभर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस दौर से गुजर रही है उसमें आने वाले समय में पार्टी में बहुत ज्यादा खींचातानी देखने को मिलेगी. आश्रय ने दावा कहा कि जनता ने प्रदेश में भाजपा की सरकार एक बार फिर से बनाने का मन बना लिया है। जिसके लिए सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है.
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता आश्रय शर्मा ने कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल द्वारा स्वर्गीय पंडित सुखराम का एक वीडियो चलाने पर भी कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल से भलिभांति परिचित हैं, जिसमें की केवल वीरभद्र सेना को बनाने का ही काम किया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार न बनती देख घबरा गई है और इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि पूरा हिमाचल प्रदेश व मंडी जिला सीएम जयराम ठाकुर के साथ खड़ा है.