सुंदरनगर
पेंशनर डे पर हिमाचल पेंशनर फेडरेशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष का आगाज किया है। पेंशनर फेडरेशन ने सुंदरनगर में पेंशनर डे पर जिला अध्यक्ष प्रभु राम वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी रणनीति तय की है। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभु राम वर्मा ने कहा कि सुंदरनगर में ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेंशनर की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन 3 साल बीत जाने के बावजूद भी पेंशनर्स की एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया है। सीएम पेंशनरों को आश्वासन देने के बाद उनकी मांगों को पूरा करने की बजाय भूल गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को पेंशनर ने पूरा समर्थन दिया है। लेकिन सत्ता में आने पर उनकी मांगों को पूरा करने में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नाकाम रहे है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का पूरजोर से विरोध करने का ऐलान किया है। 2006 से पूर्व हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी 20 साल की सेवा पर पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जाए। 2003 के बाद उन सभी सेवानिवृत्त पेंशनर्स को पेंशन दी जाए जो 2003 से पूर्व दैनिक भोगी हेडॉक कांटेक्ट वॉलिंटियर आधार पर नियुक्त हुए थे उन्हें उस समय का पेंशन ला दिया जाए। 2003 के उपरांत नियुक्त समस्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के आधार पर सेवानिवृत्ति उपरांत लाभ दिया जाए। पेंशनर्स हित में पेंशन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। पेंशनर जेसीसी की मीटिंग बुलाई जाने की मंांग पर चर्चा कर रणनीति तय की गई है। इस अवसर पर सुंदरनगर इकाई के महासचिव धनीराम, जिला मंडी के महासचिव दिलीप ठाकुर, हरिदास प्रजापति, मुख्य सलाहकार मोहन सिंह वर्मा, सुंदर नगर इकाई के प्रधान लक्ष्मण सिंह वर्मा, धर्मपुर इकाई के प्रधान रोशन लाल नेगी, धर्म चंद ठाकुर, रामशरण ठाकुर, हेम सिंह ठाकुर, गिरजा गौतम, गायत्री देवी समेत अन्य सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।
2020-12-18