मंडी, 11 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है और आने वाले समय में फिर से सीएम जयराम ठाकुर की सरकार हिमाचल प्रदेश में बनने वाली है। यह बात मंगलवार को सदर विधायक अनिल शर्मा ने मंडी में कही।
इस दौरान उनके साथ द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के जिला कुल्लू से मंडी जिला के 6 विधानसभा क्षेत्रों सदर, नाचन, करसोग, द्रंग, सुंदरनगर व बल्ह में लगभग 163 करोड़ रूपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्धाटन व शिलान्यास किए।
इस मौके पर मंडी जिला मुख्यालय पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में चुनवा कभी भी अनाउंस हो सकते हैं ऐसे में प्रदेश के सीएम ने पूरे प्रदेश में वर्चुअल माध्यम से विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम किए हैं जो कि सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि बीते लगभग पांच वर्षों के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने जनता के लिए बेहतर करने का प्रयास किया है और आने वाले समय में फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी है। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य छुटे हैं जिन्हें आने वाले समय में सीएम जयराम ठाकुर के सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं इस मौके पर द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने सीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान सीएम उनके विधानसभा क्षेत्र में 10 बार आए और हर बार जो उन्होंने जनता के हित में मांग की उसे शत प्रतिशत पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि द्रंग के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने नहीं आने दी है।
बता दें कि सीएम ने प्रदेश में चुनावों की घोषणा शिघ्र होने के चलते मंगलवार को प्रदेश के 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिला कुल्लू से वर्चुअल माध्यम से 1008 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनओं के शुभारंभ और शिलान्यास किए। जिसमें सभी स्थानों पर स्थानीय विधायकों की मौजूदगी में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।