ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर से पीड़ित हैं सीएम जयराम, करवाएं अपनी जांच : मुकेश अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। मुख्यमंत्री को किसी चिकित्सक से जांच करवानी चाहिए। ऊना में जारी प्रैस बयान में उन्होंनेे कहा कि जयराम ठाकुर ऐसे खिलौने हैं जिनकी चाबी कोई और ही भर रहा है। मुख्यमंत्री के शीर्ष पद पर बैठे जयराम ठाकुर की भाषा में हताशा व निराशा झलक रही है। जयराम ठाकुर जैसी भाषा का प्रयोग करेंगे वैसी ही भाषा में जवाब देना हम जानते हैं और जो भाषा मैं बोलूंगा वह फिर बर्दाश्त नहीं हो पाएगी। 

भाजपा में शामिल दोनों निर्दलीय विधायकों पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए दोनों निर्दलीय विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को एक पत्र लिखा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि निर्दलीय चुनाव जीतने वाले जोगिंद्रनगर विधानसभा से विधायक प्रकाश राणा और देहरा से विधायक होशियार सिंह पर 18 जुलाई से पहले कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि इस दिन राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय चुनाव जीतने वाले इन दोनों विधायकों ने इस्तीफा दिए बगैर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, जो सीधे तौर पर भारत के संविधान की अनुसूची 10 के आर्टिकल 102(2), 191(2) की सैक्शन 2 और 3 दल बदल कानून का उल्लंघन है।