कहा – मुफ्तखोरी के आरोप लगाने वालों को आने वाले चुनावों जनता देगी जवाब
कांग्रेस पर बरसे सीएम जयराम: बोले- कुछ भी नहीं हुआ, कहने की पड़ी है आदत
मंडी। प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में समूचे प्रदेश में अथाह विकास कार्य करवाए हैं, लेकिन कांग्रेसियों को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सोमवार को मंडी जिला में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के सरोआ में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षों में उनकी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में कुछ ना कुछ नया देने की कोशिश की है। लेकिन कांग्रेसियों (Congress) को कुछ भी नहीं हुआ है यह कहने की आदत पड़ गई है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने यही बोलना है कि कुछ भी नहीं हुआ है उनके बारे में मैं भी अब कुछ भी बोलना नहीं चाहता हूं।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी प्रदेश सरकार (Himachal Govt) पर जनता को मुफ्त में सुविधाएं बांटने का आरोप लगा रही है। कांग्रेसी कह रहे हैं कि प्रदेश सरकार जनता को मुफ्तखोरी की आदत डाल रही है, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Govt) महिला सशक्तिकरण व गरीब लोगों के उत्थान के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। प्रदेश में महिलाओं की आबादी 50 प्रतिशत है और प्रदेश के विकास में महिलाओं का योगदान पुरुषों से कम नहीं है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को 50 फ़ीसदी बस किराए में छूट देकर मातृशक्ति के सम्मान की बात की है, लेकिन जो लोग इसे लेकर मुफ्त खोरी का ढिंढोरा पीट रहे हैं जनता को उनसे पूछना चाहिए और आने वाले चुनावों में ऐसे दलों को करारा जवाब देना चाहिए। इसके पूर्व जयराम ठाकुर ने सरोआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बिजली बोर्ड गोहर डिवीजन के जेई सेक्शन का उद्घाटन किया।