Skip to content

सीएम जयराम ने सुंदरनगर में एंबुलेंस को दिखाई हरी झंड़ी, आई हॉस्पिटल का भी किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को सुंदरनगर में आई हॉस्पिटल का शिलान्यास किया व लाइफ स्पोर्टिंग एंबुलेंस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया.

ये एंबुलेंस सुंदरनगर पोलिटैक्निक अलूम्नी एसोसिएशन द्वार दान कि गई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अंबा प्रसाद रोटरी चैरीटेवल  ट्रस्ट द्वारा संचालित किए जाने वाले आंखों के अस्पताल का शिलान्यास भी किया. 25 लाख रुपये की इस एंबुलेंस में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं.

वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए यह एंबुलेस सेवा लाभान्वित होगी.  मुख्यमंत्री ने कहा कि एंबुलेंस में परिवहन एवं आईसीयू वेंटिलेटर, महत्वपूर्ण संकेत मॉनीटर, स्वचालित बाहरी डिफाइब्रिलेटर, सक्शन पंप, आपातकालीन पुनर्जीवन किट, हेड इमोबिलाइजर, वैक्यूम स्पलिंट किट, माउथ टू माउथ रेस्पिरेटर, मैनुअल रिसशिटेशन बैग, सिरिंज इंफ्यूजन पंप आदि जीवनरक्षक उपकरण उपलब्ध हैं.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.