रियायतों की घोषणाएं करके सत्ता में बने रहना चाहते हैं सीएम जयराम : मुकेश अग्निहोत्री

 नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि साढ़े 4 वर्ष जनता को बेहाल करने वाली भाजपा की सरकार अब कुछ रियायतों की घोषणाएं करके सत्ता में बने रहने का असफल प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यह बात समझ लें कि अब उनको सत्ता से हर हाल में बेदखल होना है और कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने वाली है। नेता विपक्ष ने कहा कि लोक लुभावनी घोषणाओं पर मुख्यमंत्री उतर आए हैं, जिससे सिद्ध होता है कि सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर दिखाने को कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से पूछा कि बेरोजगारों के लिए क्या नीति बनाई गई है? क्यों औद्योगिक क्षेत्रों में भी हिमाचल के बेरोजगारों के साथ भेदभाव हो रहा है? क्यों सरकार के पास रोजगार देने व सृजन की कोई नीति नहीं है। 

मुकेश ने कहा कि बेरोजगारी को खत्म करने के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत है और कांग्रेस पार्टी बेरोजगारों के मसलों पर काम करेगी। कर्मचारियों की पे बैंड व एरियर सहित अन्य मसलों पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साधी हुई तथा ओल्ड पैंशन स्कीम पर उलझाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही पुरानी पैंशन को बहाल करेगी और आऊटसोर्स कर्मचारियों का स्थायी हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वैंटिलेटर पर चली गई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है तथा आए दिन हत्या व चोरी-डकैती हो रही है, मगर पूछने वाला कोई नहीं है।