सीएम जयराम का ऐलान: अब एक हजार रुपये में बनेगा तीन साल के लिए हिम केयर कार्ड

सीएम जयराम बोले- एक छात्र के नाते मंडी में विश्वविद्यालय खोलना गौरव की बात

मंडी। वल्लभ कॉलेज मंडी (Vallabh College Mandi) के वार्षिक समारोह में सीएम जयराम ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार की हिम केयर कार्ड (Him Care Card) योजना में पंजीकरण के लिए अब तीन साल के 365 या एक हजार रुपये ही लगेंगे। इस संबंध में अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार लाभार्थी को अपनी संबंधित श्रेणी के अनुसार सिर्फ 365 व 1000 का भुगतान ही करना पड़ेगा। पहले कार्ड के तीन साल के लिए तीन हजार रुपये लिए जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि सरकार ने इस बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की थी कि अब एक साल की बजाय तीन साल के लिए हिम केयर योजना में पंजीकरण हो सकेगा। इसके साथ ही कार्ड का पंजीकरण अब पूरे साल होगा। बता दें कि हिम केयर कार्ड योजना के तहत हिमाचल सरकार कार्ड धारक परिवार का पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार करवाती है। इस योजना में पंजीकरण की अवधि भी अब पूरे साल के लिए कर दी गई है, जबकि पहले जनवरी से मार्च तक ही पंजीकरण किया जाता था। यह कार्ड बनवा लेने पर कार्ड धारक परिवार पांच लाख तक मुफ्त इलाज (Free Treatment) करवा सकता है। इसके लिए सरकार ने सरकारी सहित निजी अस्‍पताल भी पंजीकृत किए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से दोपहर बाद इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

औपचारिकताओं का एक दौर पूरा, जल्द शुरू होगा मंडी में हिमाचल का दूसरा विवि

 

वहीं,  सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) का कहना है कि मंडी में खुलने वाले प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालय ( University) की औपचारिकताओं के एक दौर को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही मंडी में इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह बात उन्होंने आज वल्लभ कालेज मंडी( Vallabh College Mandi) के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वल्लभ कालेज के साथ उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हैं क्योंकि उन्होंने खुद इसी कालेज से शिक्षा ग्रहण की है। यहां का एक छात्र होने के नाते, विश्वविद्यालय को खोलना उनका फर्ज था। प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मंडी में विश्वविद्यालय के सुंदर कैंपस के लिए जमीन तलाशी जा रही है। जमीन का चयन होते ही बजट का प्रावधान करके भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसी सत्र से विश्वविद्यालय को प्रारंभ करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें- हिमाचलः सेना भर्ती की लिखित परीक्षा ना होने पर भड़का गुस्सा, अभ्यर्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी कालेज के नए भवन का निर्माण कार्य जारी है। यह भवन फैब्रिकेटिड( fabricated) बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नया भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा जिसका यहां के कर्मचारियों और बच्चों को लाभ मिलेगा। सीएम ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को इस भवन का अगस्त महीने तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द इसका उदघाटन करके इसे समर्पित किया जा सके। समारोह के अंत में उन्होंने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर उनके साथ जिला के अन्य विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद सीएम ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के थाची में कालेज के निर्माण का भूमि पूजन किया और जनसभा को संबोधित करके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।