CM मान ने किया था दावा, कम्पनी ने इनकार किया, BMW पंजाब में नहीं लगाएगी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

जर्मनी के अपने दौरे पर सीएम ने बीएमडब्ल्यू हेड ऑफिस के अधिकारियों से बात की थी.

नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से किए गए दावे को बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गलत बता दिया है. एक दिन पहले पंजाब सरकार और मान ने सोशल मीडिया पर दावा किया था जर्मनी में उन्होंने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की है. इसके बाद बीएमडब्ल्यू एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर तैयार हो गई है. दूसरी ओर बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को कहा कि उसकी पंजाब में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की कोई योजना नहीं है.

कंपनी का यह बयान पंजाब सरकार की ओर से किए गए दावे के एक दिन बाद आया है. सरकार ने बताया था कि बीएमडब्ल्यू राज्य में अपनी ऑटो पार्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने को लेकर तैयार हो गई है. कंपनी के इस बयान के बाद आप सरकार की काफी आलोचना हो रही है.

ये भी पढ़ें- इस राज्य में मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट लगाएगी बीएमडब्‍ल्‍यू, पैदा होंगे रोजगार के अवसर

पार्टी ने सफाई में क्या कहा?
मान फिलहाल पंजाब में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने लिए जर्मनी के दौरे पर हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने कहा कि जर्मनी के अपने दौरे पर सीएम ने बीएमडब्ल्यू हेड ऑफिस के अधिकारियों से बात की थी. जब सीएम ने उन्हें पंजाब में एक यूनिट लगाने की पेशकश की, तो वे इस पर राजी हो गए. कांग ने आगे सफाई देते हुए कहा कि किसी भी समझौते के लिए एक प्रक्रिया होती है और इसमें समय लगता है.

जानें कंपनी ने क्या कहा?
इस मुद्दे ने विपक्षी दलों को सीएम और आम आदमी पार्टी पर हमला करने का मौका दे दिया है और मामले पर सीएम से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. बुधवार को जारी कंपनी के एक बयान के अनुसार, बीएमडब्ल्यू ग्रुप चेन्नई में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, पुणे में एक पुर्जे के गोदाम, गुड़गांव एनसीआर में एक ट्रेनिंग सेंटर और देश के प्रमुख महानगरों में एक अच्छी तरह से विकसित डीलर नेटवर्क के साथ बनी हुई है.

भगवंत मान ने किया था ये दावा
राज्य सरकार के मंगलवार के बयान में कहा गया कि सीएम ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार के अच्छे कार्यों का प्रदर्शन किया जिसके बाद बीएमडब्ल्यू ने राज्य में अपनी ऑटो कंपोनेंट इकाई स्थापित करने पर सहमति जताई. मान के हवाले से बयान में यह भी कहा गया था कि यह भारत में कंपनी की दूसरी इकाई होगी, क्योंकि चेन्नई में ऐसी एक इकाई पहले से ही चालू थी.