जरूरतमंदों का सहारा सीएम रिलीफ फंड, चार साल में 28535 परिवारों को सौंपी 60.40 करोड़ की राशि

प्रदेश के लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष एक किरण बनकर उनके जीवन में उजाला ला रहा है। मुख्यमंत्री राहत कोष आपात स्थितियों में सहायता के लिए बेसहारा लोगों के लिए वरदान बना है। मुख्यमंत्री राहत कोष से राज्य में पिछले चार वर्षों के दौरान चिकित्सा उपचार तथा आपातकाल के दौरान खर्चों को पूरा करने के लिए 28535 पात्र व्यक्तियों को 693986378 रुपए की राशि प्रदान की गई है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान इस निधि से 6,413 जरूरतमंद लोगों को 132124419 रुपए की राशि वितरित की गई। वर्ष 2020-21 में 7371 व्यक्तियों को 172309008 रुपए की वित्तीय सहायता तथा वर्ष 2021 से फरवरी, 2022 तक 7273 व्यक्तियों को 160361600 रुपए का लाभ प्रदान किया गया है।

 

पिछले चार वर्षों के दौरान निजी तौर पर, कंपनी निकायों तथा विभिन्न संगठनों से मानवीय प्रयोजन के लिए 469913882 रुपए की राशि अंशदान के रूप में प्राप्त हुई है। इस निधि के लिए अंशदान ‘मुख्यमंत्री राहत कोषÓ हिमाचल प्रदेश, शिमला-171002 में चेक, बैंक ड्राफ्ट, नकद अथवा हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक के खाता संख्या 4060100315 (आईएफएससी कोड-वाईईएसबी0एचपीबी406) में इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण से किया जा सकता है। इस निधि में किया गया अंशदान आयकर अधिनियम की धारा 80-जी के अंतर्गत पूरी तरह से आयकर मुक्त है तथा इस छूट के लिए इसका पेन नंबर एएबीटीसी5563बी है। इस राशि के अंतर्गत तकनीकी अथवा व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे उत्कृष्ट गरीब विद्यार्थियों को भी राहत प्रदान की जा रही है। अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को बेशक वे पठन में उत्कृष्ट नहीं हैं की सहायता के लिए भी मुख्यमंत्री सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकते हैं।