CM ने दिखाई दरियादिली, हेलीकॉप्टर पंडित सुखराम के लिए मंडी में छोड़ खुद गाड़ी से गए कुल्लू

प्रदेश की जनता हो या विपक्षी दल के नेता जब भी जरूरत पड़ती है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। कुछ समय पहले की बात है जब पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह जी अस्वस्थ थे तब भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिना देरी के सरकारी हेलीकॉप्टर मुहैया करवाया था और पूरे प्रदेश में उनकी प्रशंसा हुई थी।

अब ताजा उदाहरण मंडी में देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता पूर्व में केंद्रीय राज्य मंत्री पंडित सुखराम जी को शुक्रवार को ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जानकारी मिली तो वे सुबह ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कुशल क्षेम जानने मंडी अस्पताल पहुंच गए और उनकी गंभीर हालत देख कर भावुक हो गए। उसी समय उन्होंने सरकारी हेलीकॉप्टर को सदर विधायक अनील शर्मा के हवाले कर दिल्ली भेज दिया और खुद सड़क मार्ग से कुल्लू रवाना हुए।

ध्यान रहे पिछले दिनों से अनील शर्मा लगातर मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार पर हमलावर रहे हैं और लगातार सरकार की आलोचना कर रहे हैं। लेकिन सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन बातों को भूल कर मानवता की मिसाल पेश की और कहा की पंडित सुखराम प्रदेश के एक कद्दावर नेता रहे हैं और प्रदेश की राजनीति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रदेश के ऐसे बुजुर्ग नेता की सेवा का मौक़ा मुझे मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम को दिल्ली लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी। साथ ही उन्होंने भगवान से वयोवृद्ध नेता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और कहा की सुखराम परिवार की हर संभव मदद के लिए प्रदेश सरकार हर समय तैयार है।